latest Post

परीक्षा में चयनित छात्र, नियुक्ति का बढ़ता इंतजार

अक्टूबर 2016 में स्टाफ सलेक्शन कमिशन की एक परीक्षा का विज्ञापन निकला था. इस परीक्षा में 6,700 पदों के लिए 30 लाख से ज्यादा नौजवान शामिल हुए थे. आप सोच सकते हैं कि यह परीक्षा कितनी मुश्किल होती होगी. इसके लिए देश भर के लाखों नौजवान दो दो साल तैयारी करते हैं. तो अक्तूबर 2016 में जिस परीक्षा का विज्ञापन निकला उस परीक्षा का अंतिम परिणाम आया फरवरी 2018 में. कई विभागों में ज्वाइनिंग हो गई है मगर मिलिट्री इंजीनियरिंग में 500 से अधिक छात्रों की ज्वाइनिंग बाकी रह गई. फरवरी से सितंबर आ गया. सात महीने इंतजार करते हुए गुज़र गए. इनकी ज्वाइनिंग नहीं हुई है. ये दिन रात सेना के अलग अलग दफ्तरों में पता करते रहते हैं. 12 सितंबर को देशभर से दिल्ली आकर सेना भवन से लेकर रक्षा मंत्रालय का चक्कर लगाया. खूब ट्वीट किया. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का जवाब भी आया कि पता करने के बाद जवाब देते हैं. नौजवानों का यही कहना है कि जो भी करना है जल्दी करें. उनकी परेशानी बढ़ती जा रही है.

from Videos https://ift.tt/2p7qNxi

About Tech Arup Kumar

Tech Arup Kumar
Recommended Posts ×

0 comments:

Post a Comment