latest Post

लालू के परिवार में झगड़ा खुलकर आया सामने, मीसा ने दिया ये बयान

आरजेडी के संस्थापक लालू यादव के घर में भाई-बहनों का झगड़ा अब खुल कर सामने आ गया है। लालू यादव की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती ने यह कह कर सनसनी फैला दी है कि उनके परिवार में भाई-भाई के बीच मनमुटाव है। गौरतलब है कि लालू यादव के दो बेटों तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के बीच आए दिन खींचातानी की खबरें आती रहती हैं। पटना के पास मनेर में पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में मीसा भारती ने कहा कि भाइयों के बीच थोड़ा बहुत मनमुटाव है। पर ऐसा मनमुटाव कहां नहीं होता। उन्होंने कहा कि पांचों उंगुलियां बराबर नहीं होतीं।

from Videos https://ift.tt/2QCZtmd

About Tech Arup Kumar

Tech Arup Kumar
Recommended Posts ×

0 comments:

Post a Comment