latest Post

टी20 विश्व कप : हरमनप्रीत की आतिशी पारी से भारत ने न्यूजीलैंड को हराया

वेस्टइंडीज़ में खेले जा रहे महिला टी20 विश्व कप में भारत ने अपने शुरुआती मैच में न्यूज़ीलैंड को 34 रनों से हरा दिया.भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया और पावरप्ले में 40 रनों पर ही अपने 3 विकेट गंवा दिए.लेकिन फिर जेमाइमाह रॉड्रीगेज़ और कप्तान हरमनप्रीत के बीच हुई 134 रनों की साझेदारी ने स्कोर को 200 के करीब पहुंचा दिया..जेमाइमाह ने 45 गेंद पर 59 रन की पारी खेली और हरमनप्रीत ने 51 गेंदों पर 103 रनों की आतिशी पारी खेली.भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 194 रन बनाए..लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम के लिए सूज़ी बेट्स ने 50 गेंदों पर 67 बनाए लेकिन एक बार वो आउट हुईं तो कीवी टीम की गाड़ी पटरी से उतर गई और वो 9 विकेट पर 160 रन ही बना सके..भारत के लिए हेमलता और पूनम यादव ने 3-3 विकेट लिए . देखिए, पूर्व टेस्ट क्रिकेटर रीमा माथुर से डिस्कशन.

from Videos https://ift.tt/2z3HpeS

About Tech Arup Kumar

Tech Arup Kumar
Recommended Posts ×

0 comments:

Post a Comment