latest Post

विदेश मंत्री से मिलते ही फूट-फूट कर रो पड़ा हामिद

पाकिस्तान की जेल में छह साल तक बंद रहने के बाद वतन लौटे हामिद अंसारी (Hamid Ansari) ने बुधवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) से मुलाकात की. सुषमा स्वराज से मिलते ही हामिद फूट-फूट कर रोने लगे. उन्होंने सुषमा स्वराज और भारत सरकार का शुक्रिया किया. सुषमा स्वराज ने हामिद (Hamid Ansari) के प्रति संवेदना जताई और कहा कि आपका भाग्य आपको भारत ले आया. बता दें कि हामिद अंसारी (Hamid Ansari) जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में बंद थे. मंगलवार को ही उन्हें रिहा किया गया है. मंगलवार शाम भारतीय सीमा में दाखिल होते ही हामिद ने अपनी धरती को चूमा. उनके परिवार वाले वाघा बॉर्डर पर उन्हें लेने पहुंचे थे. बता दें कि छह साल पहले ऑनलाइन प्रेमिका से मिलने के लिए हामिद सीमा पार पहुंच गए थे, जिसके बाद उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया था.

from Videos https://ift.tt/2A4GmvA

About Tech Arup Kumar

Tech Arup Kumar
Recommended Posts ×

0 comments:

Post a Comment