latest Post

उत्तर प्रदेशः अमरोहा में हुई मुठभेड़ में कॉन्सटेबल शहीद, एक बदमाश ढेर

अमरोहा में रविवार को एक मुठभेड़ में पुलिस के एक कांस्टेबल और एक बदमाश की मौत हो गई. एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ में सिपाही हर्ष चौधरी शहीद हो गए हैं. वह 2016 में भर्ती हुए थे. शहीद सिपाही चौधरी हाथरस जिले के रहने वाले थे.शातिर बदमाश शिव अवतार उर्फ शिविया के साथ बछरायूं इलाकाके इंद्रपुर गांव में हुई मुठभेढ़ में वह शहीद हो गए. आरोपी बदमाश भी मुठभेड़ में ढेर हो गया जिस पर दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे थे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुठभेड़ में पुलिस कांस्टेबल हर्ष चैधरी की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

from Videos http://bit.ly/2S9WOVz

About Tech Arup Kumar

Tech Arup Kumar
Recommended Posts ×

0 comments:

Post a Comment