बेंगलुरु में एक बड़ा विमान हादसा सामने आया है. बेंगरलुरु के येलाहांका एयरबेस पर दो विमान आपस में ही टकरा गए, जिसमें सूर्य किरण एयरोबैटिक्स टीम के दो विमान क्रैश हो गए. बताया जा रहा है बेंगलुरु में आयोजित एयरो शो के से पहले रिहर्सल के दौरान ये दोनों प्लेन आपस में टकरा गए जिससे ये दोनों क्रैश हो गए. यह हादसा रिहर्सल के दौरान की है. रिपोर्ट की मानें तो दोनों विमान के पायलट सुरक्षित हैं.
from Videos http://bit.ly/2BIGL7N
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment