उत्तर प्रदेश के कैराना में साल 2018 में हुए उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार और स्व. सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया. उनकी जगह प्रदीप चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है. मृगांका सिंह को टिकट नहीं दिए जाने के चलते कैराना में लोग बीजेपी का विरोध कर रहे हैं. मृगांका सिंह की चौपाल पर लगे हैं बैनरों में विरोध के सुर दिखाई दे रहे हैं. वहां लगे बैनर पर, 'ना कोई शक ना कोई शंका कैराना से बहन मृगांका' 'बेटी के सम्मान में कैराना मैदान में' और 'कैराना में भाजपा से कोई और बर्दाश्त नहीं' जैसे नारे लिखे हुए हैं. 2018 में सांसद पिता के निधन के बाद कैराना उपचुनाव में मृगांका महागठबंधन के उम्मीदवार से हार गई थीं. मृगांका के पिता हुकुम सिंह कैराना से सात बार विधायक रहे और 2014 में लोकसभा चुनाव भी जीता था.
from Videos https://ift.tt/2HX7OQG
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment