latest Post

विपक्ष का आरोप, रेड कार्ड देकर समर्थकों को रोक रही बीजेपी

ग़ाजीपुर के जमानिया में एक पुलिस अधिकारी पर बीजेपी के पक्ष में मतदाताओं को धमकी देने का आरोप लगा है. यहां पर बीजेपी के मनोज सिन्हा की टक्कर महागठबंधन के अफजल अंसारी से है. इन इलाक़ो में पुलिस ने कई लोगों को रेड कार्ड और चेतावनी कार्ड भी बांटे हैं. रेड कार्ड में ये लिखा है कि जानकारी मिली है कि आपके और आपके परिवार की तरफ से चुनाव में गड़बड़ी फैलाई जा सकती है. इसलिए वोटिंग के बाद अब घर पर ही रहें. जबकि चेतावनी कार्ड में लिखा है कि ऐसी जानकारी मिली है कि इस चुनाव में आपको और आपके परिवार के द्वारा गड़बड़ी की जा सकती है.अगर जांच में ऐसा पाया गया तो आपके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी .

from Videos http://bit.ly/2HqPTBg

About Tech Arup Kumar

Tech Arup Kumar
Recommended Posts ×

0 comments:

Post a Comment